भारत सरकार स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय - भारत सरकार
AIIMS AIIMS

सूचना का अधिकार

वापस जाएं

   

 केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) और अपीलीय प्राधिकारी (एए) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में उनके वर्तमान कार्य आवंटन के साथ।

क्रम संख्या.

 

सीपीआईओ का नाम और पदनाम

 

टेली.नं./ईमेल

 

आबंटित कार्य/विषय

 

प्रथम अपीलीय प्राधिकारी का नाम और पदनाम, टेलीफोन नम्बर और ईमेल आईडी

01
श्री टी. चिन्सुम नौलक,
अवर सचिव,
अनुभाग- II
 
011-23063848 chunsum.n@nic.in

I. पीएसए (एचआईटीईएस) के माध्यम से सभी पीएमएसएसवाई परियोजनाओं के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद।

II. छह कार्यात्मक एम्स और एम्स रायबरेली।

III. पीएमएसएसवाई के तहत सभी एम्स की वार्षिक रिपोर्ट और वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट।

IV. आईटी मामले।

V. छह कार्यात्मक एम्स और एम्स रायबरेली के संबंध में मध्यस्थता मामले।

VI. पीएम-एबीएचआईएम के तहत क्रिटिकल केयर ब्लॉक।

VII. पीएमएसएसवाई के तहत सभी एम्स की गैर-डीपीआर परियोजनाएं।

श्री राज कुमार,

उप निदेशक,

raj.kumar28@nic.in

011-23063178

02 श्री टी. चिन्सुम नौलक,
अवर सचिव,
अनुभाग- II
011-23063848 chunsum.n@nic.in

I. नई एम्स परियोजनाएं: एम्स हरियाणा, गुवाहाटी, देवघर, बीबीनगर, राजकोट।
II. जीएमसी उन्नयन परियोजनाएं चरण- I, II, III, IV और V।
III. जीएमसी उन्नयन परियोजनाओं के लिए नए प्रस्ताव।
IV. एम्स हरियाणा, जम्मू, कश्मीर, गुवाहाटी, देवघर, कल्याणी, दरभंगा, नागपुर और सभी जीएमसी उन्नयन परियोजनाओं का टीपीक्यूए।

श्री अरविन्द ठाकुर,

उप निदेशक,
arvind.thakur@nic.in
011-23062980

03

श्री अजय कुमार,

अवर सचिव,

अनुभाग-III

011-23062120
ajay.kumar33@gov.in

I. नई एम्स परियोजनाएँ: एम्स जम्मू, कश्मीर, कल्याणी, दरभंगा, नागपुर।

II. एम्स की स्थापना के लिए नए प्रस्ताव और कैबिनेट नोट।

III. HEFA ऋण मामले।

IV. एनआईपी मामले, ओसीएमएस मामले, ई-समीक्षा, आरएमएनएफ, डैशबोर्ड।

श्री राजेश कुमार वर्मा,
निदेशक,
011-23062800
04
श्री अरुण कुमार बिस्वास,
अवर सचिव,
अनुभाग-IV

 

011-23061343

ak.biswas57@nic.in

I. सभी एम्स परियोजनाओं से संबंधित मानव संसाधन मामले।

II. सभी एम्स की एसएफसी बैठक, जीबी/आईबी बैठकें।

III. कार्यात्मक एम्स से संबंधित लोक शिकायतें।

IV. सीआईबी मामले

V. एमबीबीएस कक्षाओं और पीजी सीटों और अन्य शैक्षणिक मामलों का कार्यात्मक मुद्दा।

VI. पीएमओ संदर्भ।

श्री दिनेश कुमार,
निदेशक,

011-23061730

 

05

श्री धर्मबीर कुमार सिंह,

अवर सचिव,
अनुभाग- V

011-23060006,

dharmbk.singh@nic.in

 

I. नई एम्स परियोजना: एम्स मदुरै, बिलासपुर, बठिंडा, गोरखपुर, मंगलगिरी।
II. सभी एम्स को जीआईए जारी करना।
III. पीएमएसएसवाई के बजट संबंधी मामले।
IV. सभी एम्स के ओपीडी और आईपीडी के कार्यात्मक मुद्दे।
V. सीजी अस्पताल का कोविड संबंधी मामला।
VI. पीएमएसएसवाई का डीपीओआरएससी, ऑडिट और पीएसी मामला।

श्री पी.सी. प्रसाद,
निदेशक,

011-23061143