भारत सरकार स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय - भारत सरकार
"Please be aware of fraudulent Organizations conducting fake recruitment,training and other activities in the name of PMSSY Division and Ministry. For authentic information please visit pmssy-mohfw.nic.in/mohfw.gov.in"

प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई)

प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) की घोषणा वर्ष 2003 में की गई थी, जिसका उद्देश्‍य देश में किफायती/विश्‍वसनीय तृतीयक देखभाल सेवाओं की उपलब्‍धता में क्षेत्रीय असंतुलनों को दूर करने के साथ-साथ गुणवत्‍तापूर्ण आयुर्विज्ञान शिक्षा के लिए संस्‍थानों की संख्‍या में वृद्धि करना था।

पीएमएसएसवाई के दो घटक हैं:
(i) एम्‍स जैसे संस्‍थानों की स्‍थापना और
(ii) सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उन्‍नयन।

पीएमएसएसवाई योजना के तहत छ: एम्‍स जैसे संस्‍थान- बिहार (पटना), छत्‍तीसगढ़ (रायपुर), मध्‍य प्रदेश (भोपाल), ओडिशा (भुवनेश्‍वर), राजस्‍थान (जोधपुर) और उत्‍तरांचल (ऋषिकेश) में एक-एक एम्‍स स्‍थापित किए गए हैं। प्रथम चरण में प्रत्‍येक नए एम्‍स के लिए अनुमानित लागत 820 करोड़ रु. थी (620 करोड़ रु. निर्माण लागत के लिए और 200 करोड़ रु. चिकित्‍सीय उपकरणों की खरीद और मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटरों के लिए)।

पीएमएसएसवाई के बारे में अधिक

  • ICMR
  • Aifondia
  • Damienfoundation
  • Ilepindia
  • National Jalma institue of Leprosy and other Mycrobacterial Disease