भारत सरकार स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय - भारत सरकार
AIIMS AIIMS

हाईपर लिंक नीति

वापस जाएं

बाहरी वेबसाइट/पोर्टलों के लिंक

इस वेबसाइट में अनेक स्‍थानों पर आपको अन्‍य वेबसाइटों/पोर्टलों के लिंक मिलेंगें। ये लिंक

आपकी सुविधा के लिए बनाए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय लिंक में दी

गई वेबसाइट की विषय-वस्‍तु और विश्‍वसनीयता के लिए उत्तरदायी है और उनमें व्‍यक्‍त

विचारों का अनिवार्यत: समर्थन नहीं करता। केवल लिंक देने मात्र को अथवा इस पोर्टल पर इसे

सूचीबद्ध करने को किसी प्रकार का समर्थन नहीं मानना चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं

दे सकते कि ये लिंक हर समय कार्य करेंगे और लिंक में दिए गए पृष्‍ठों की उपलब्‍धता पर

हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

अन्‍य वेबसाइटों में पीएमएसएसवाई वेबसाइट का लिंक

इस साइट पर दी गई सूचना से यदि आप सीधे लिंक स्‍थापित करते हैं तो हमें कोई आपत्ति

नहीं है तथा इसके लिए किसी भी पूर्वानुमति की जरूरत नहीं होती। तथापि, हम चाहते है कि

आप हमें इस पोर्टल में दिए गए किसी भी लिंक के बारे में सूचित करें ताकि आपको उसमें

किसी भी बदलाव अथवा अद्यतन सूचना के बारे में अवगत करवाया जा सके। इसके अलावा,

हम आपकी साइट के फ्रेम में अपने पृष्‍ठों को लोड करने की अनुमति नहीं देते। इस साइट पर

डाले गए पृष्‍ठ प्रयोक्‍ता के नए खोले गए ब्राउजर विंडो पर ही लोड किए जाने चाहिए।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

गोपनीयता नीति

यह वेबसाइट आपसे ऐसी कोई भी विशिष्‍ट व्‍यक्तिगत सूचना (जैसे नाम, फोन नं. अथवा ई-

मेल एड्डेस) नहीं मांगती जिससे साइट देखने के दौरान हम आपकी व्‍यक्तिगत रूप से पहचान

कर सकें। आप सामान्‍यत: व्‍यक्तिगत सूचना दिए बिना साइट देख सकते हैं।

टिप्‍पणी: इस गोपनीयता वक्‍तव्‍य में ‘‘व्‍यक्तिगत सूचना’’ शब्‍द का इस्‍तेमाल ऐसी किसी

भी सूचना की ओर इंगित करता है जिससे आपकी पहचान होती हो अथवा तर्कसंगत ढंग से

पहचान सुनिश्चित होती हो।